Sunday, April 21, 2024

Pseudo-Socialism समाजवाद

हम जब युवा होते है तो समाजवाद बहुत अच्छा लगता है, और समय जाते उसका सही स्वरूप क्या है वो पता चलता है।

1) 
साहेब : अगर तुम्हारे पास 20 बीघा खेत हैं तो क्या तुम उसका आधा 10 बीघा गरीबों को दे दोगे ?

भक्कू : हाँ दे देंगे…

2)
साहेब : अगर तुम्हारे पास 2 घर हैं तो क्या तुम एक घर गरीबों को दे दोगे ?

भक्कू : हाँ दे देंगे…

3)
साहेब : अगर तुम्हारे पास 2 Car हैं तो क्या तुम एक कार ग़रीब को दे दोगे ?

भक्कू : हाँ दे देंगे…

4)
साहेब : अगर तुम्हारे पास बीड़ी का बंडल है तो क्या उनमें से 2 बीड़ी तुम अपने साथी को दे दोगे ?

भक्कू : नहीं, बीड़ी तो बिल्कुल नहीं देंगे… 😬

5)
अब साहेब बहुत चकित हुए और उन्होंने पूछा कि तुम अपना खेत दे दोगे गरीबों को, घर दे दोगे, कार दे दोगे मगर अपनी बीड़ी क्यों नहीं दोगे ? इतना बड़ा-बड़ा बलिदान कर सकते हो और बीड़ी पर अटक गए ? आख़िर क्यों ?

भक्कू : ऐसा है कि हमारे पास न तो खेत हैं… न घर है और ना ही कार है। हमारे पास सिर्फ बीड़ी का बंडल ही है।

======
Most of the Youth trapped in between 1 to 3 point, or when reach at point 4 they feel it's just single small thing, which we should not ask. But when they reach to end it's very late and they are exhausted their most of energy & time of their life.

Let's understand this long game and save our future generations from such thing.

_/\_

Thursday, April 18, 2024

Double Standard : दोहरापन

Case 1. पहले मैं बहुत ही नाटे कद का था फिर मेने #होरलिक्स और #बूस्ट मिल्क पाऊडर का विज्ञापन देख कर उसे पीना शुरू किया, अब मैं बैठे बैठे ही खड़े ऊँट की चुम्मी ले लेता हूं।🤣

Case 2. एक बारात मे अचानक से शार्ट सर्किट होने से अधेरा छा जाता है, बाराती और घराती दोनों परेशान फिर किसी ने #orbit_chwingum चबाकर दाँत दिखाए तो LED लाइट से अधिक प्रकाश हुआ, फिर क्या सेकड़ो लोगो को खम्बो के ऊपर मुँह मे orbit chwingum देकर खड़ा कर दिया और बारात मे पहले जैसा प्रकाश छा गया 🤣🤣

Case 3. एक व्यक्ति घंटो से मछलिया पकड़ने का प्रयत्न कर रहा था, पर उसके कांटे मे कोई मछली फस ही नहीं रही थी, तभी एक दूसरा व्यक्ति आता है, अपनी एक छड़ी पर 5-6 जगह #फेविक्विक की 5-6 बूँदे रखी पानी मे छड़ी को डाला और 2 सेकंड मे 5-6 मछलीया उसकी छड़ी मे चिपक गई, पहला व्यक्ति फुल अचम्भे मे 🤣🤣🤣

Case 4. पहले भारत मे कमर दर्द होना आम बात थी, लेकिन जैसे ही लोगो ने moove लगाना शुरू किया, कमर दर्द भारत छोड़कर चला गया 🤣🤣🤣🤣

Case 5. पहले मै स्वयं को साँवला समझता था, फिर मेने #फेयरहैंडसम क्रीम लगाना आरम्भ किया, अब मुझे देखकर लोगो की आंखे बंद होने लगती है इतना गोरा हो गया हूँ 🤣🤣🤣🤣🤣
उपरोक्त उदाहरण केवल कुछ एक उदाहरण है, जिनको देखकर मिया लार्ड (?) को कुछ भ्रामक नहीं लगा परन्तु जैसे ही #बाबा_रामदेव ने कहा के अश्वगंधा  को दूध के साथ लेने से वजन बढ़ाया जा सकता है, एलोवेरा, गिलोय का जूस बेहतरीन इम्युनिटी बूस्टर है आदि , बात भ्रामक लगने लगी ।

माननीयों(?) को इनसे कोई प्रॉब्लम नही बस बाबा रामदेव और #पतंजलि से है, भारतीय चिकित्सा पद्धति से है, #योग से है #आयुर्वेद से है 🤷‍♂️

अरे  अपनी कोई इज्जत नहीं तो कम से कम भारतीय न्याय प्रणाली की इज्जत का तो ख्याल रख लेते, विदेशी ड्रग माफियाओ के इतना भी क्या प्रेम जो जनता व राष्ट्र के हित अहित को भूले पड़े हो।

जज साहब(?) जिस दिन से बिज्ञापन बनने आरम्भ हुए है 99% भ्रामक ही होते है, आपकी आँखे अब खुली है क्या,🤔
वो भी बाबा के #भगवे चोले की चमक से या विदेशी सिक्कों की खनक से.......?

ये सवाल इसलिए खड़ा होता है, के न्याय का अर्थ होता है सबको समान देखना लेकिन आपके इस कृत्य मे पक्षपात दिख रहा है।

🚩🚩🚩🚩राम राम