Thursday, September 8, 2016

इको फ्रेंडली बकरी ईद मानाए

#बकरीद_के_सम्बन्ध_में_निवेदन

प्रति,
सभी बकरी ईद मनाने वाले भाईओ एवं बहिनो,

*विषय : बकरीद पर करोडो निरीह बेजुबान जीवों की हत्या के सम्बन्ध में*


आने वाली 12 तारीख सितम्बर 2016 को हम सभी बकरीद का त्यौहार मनाने जा रहा है जिसमे अपने *ईश्वर को खुश करने के नाम पर करोड़ो निरीह बेजुवां जीवों की हत्या की जाएगी* आमतौर पर ये बकरे होते हैं हैं परन्तु कई जगह पर हिरन की हत्या करने की भी खबर आती रहती है

इसलिए मेरा आपसे निवेदन है की बकरीद पर हम सभी अपने जगह पर   *मिटटी का बकरा काटकर ईको फ्रेंडली बकरीद मनाये* , इससे ना सिर्फ   इस अन्धविश्वास में कुछ हद तक कमी हो मगर साथमें *करोड़ों बेजुवान पशु अकाल म्रत्यु से बच सकें ! और लाखों लीटर खून के न बहने से पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा और उसको साफ़ करने के लिये व्यर्थ पाणी भी नहीं बहाना पड़ेंगा* ...

भवदीय

आपका
एक ईको फ्रेंडली  मित्र

No comments:

Post a Comment